
नागपुर/दि.17 – विदर्भ के नागपुर, गडचिरोली, चंद्रपुर और वर्धा जिले में गुरुवार को विविध दुर्घटना में डूबने से 7 युवकों की मृत्यु हो गई. खतरनाक स्टंटबाजी और नदी-तालाब में तैरने की लालसा में युवकों ने अपनी जान गंवाई.
नागपुर जिले के मकरधोकडा जलाशय की दीवार पर खडे रहकर स्टंटबाजी करनेवाले युवक की जलाशय में गिरने से डूबकर मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम आकाश घनश्याम चकोले (23) है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जबकि गडचिरोली जिले में एटापल्ली तहसील के डुम्मे गांव में कुएं पर हाथ-पैर धोने के लिए गए निखिल सदाशिव दुर्वा (17) नामक नाबालीग युवक की पैर फिसलकर गिरने से डूबकर मृत्यु हो गई. चंद्रपुर जिले के सावली तहसील में आनेवाले आसोला मेंढा तालाब पर नहर में बह रहे दोस्त को बचाने के प्रयास में पवन शेडमाके (27) नामक युवक की मृत्यु हो गई. वर्धा जिले के पवनार की धाम नदी में तैरते समय नसीम खान (21) और जुमई खान (21) की डूबने से मृत्यु हो गई. दूसरी घटना में झुनका तलाब में श्रीराम साखरकर की डूबने से मृत्यु हो गई. इसी तरह हिंगणा तहसील के मोहगांव के तालाब परिसर में 4 दोस्तो ने शराब पार्टी की. पश्चात शराब के नशे में तालाब में उतरे. इसमें एक युवक की डूबने से मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम पुरानी कामठी निवासी विष्णु कौशिक कोहाड (28) है.