दुर्घटनाग्रस्त कार में से बरामद हुए नकद 70 लाख रुपए
खामगांव-शेगांव मार्ग पर कार और दुपहिया वाहन के बीच हुई थी भिडंत

* नागपुर आयकर विभाग को दी गई जानकारी
बुलढाणा /दि 7– खामगांव-शेगांव मार्ग पर सिद्धिविनायक इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने 5 अप्रैल की शाम को एक कार और दुपहिया वाहन के बीच दुर्घटना हुई. हादसे में मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान जब कार की जांच की गई तो कार में नकद 70 लाख रूपए बरामद हुए.
बता दे कि शेगांव तहसील के लासुरा निवासी सूरज साहेबराव बोड्डे (25) एमएच-34, एपी-4511 क्रमांक की दुपहिया पर सवार होकर खामगांव की ओर जा रहा था. सिद्धिविनायक टेक्निकल कॉलेज के पास विपरीत दिशा से आ रही एमएच-21 डीएफ-3444 क्रमांक की कार ने दुपहिया को टक्कर मार दी. दुर्घटना में दुपहिया सवार गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे तत्काल खामगांव उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें अकोला के एक अस्पताल में रेफर कर दिया. इस बीच, दुर्घटना के बाद कार का निरीक्षण करने पर शेगांव ग्रामीण पुलिस स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारी भी हैरान रह गए, क्योंकि उसमें दो बैग मिले. जिनमें लाखों रुपये की भारी रकम थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रेणिक लोढ़ा और उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रदीप पाटिल ने बताया कि कार में 70 लाख 4 हजार 500 रुपए नकद मिले. नोट गिनने के लिए स्टेट बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोढ़ा ने बताया कि इसकी जानकारी नागपुर स्थित आयकर विभाग कार्यालय को दे दी गई है. इस नकदी में 100, 200 और 500 रुपए के नोटों के बंडल शामिल हैं. पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा के कर्मचारियों द्वारा की गई नोटों की गिनती का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है.