महाराष्ट्र

नोट प्रेस में 700 करोड के नोटों की छपाई

नाशिक प्रेस ने बनाया रेकार्ड

नाशिक/ दि. 7– स्थानीय करन्सी नोट प्रेस में नोट छपाई का रेकार्ड बना. पहली बार साल 2024- 25 मेंं 7 हजार मिलियन यानी 700 करोड रूपये के नोटों की छपाई की गई है. इसके पहले साल 2023-24 में 530 करोड के नोटों की छपाई की गई थी. वहीं नोट बंदी के समय में भी 600 करोड के नोट छापे गये थे.
नोट प्रेस में वर्तमान में अधिकारी, कर्मचारी व सुरक्षा रक्षक ऐसे डेढ हजार लोग कार्यरत है. सुबह 7 व सायंकाल 5 इन दो सत्र में कामकाज चलता है. 10 रूपए के नोट के अतिरिक्त सभी नोट यहां छापे जाते है.
आयएसपी इंडिया सिक्युरिटी प्रेस में से आयएसपी व सीएनपी करन्सी नोट प्रेस है. दो प्रेस स्वतंत्र यहां है. इसके अतिरिक्त भारत में देवास (मध्यप्रदेश) म्हैसूर कनार्टक सालबोनी ( पश्चिम बंगाल) यहां नोटों की छपाई की जाती है.
नोटों की छपाई के लिए निकष
महंगाई दर, आर्थिक वृध्दि, डिजिटल करन्सी के प्रमाण, नगद रकम की मांग व जरूरत, चलन मेंं बंद हुई नोटे, बाजार की स्थिति, खराब नोट इन बातों की समीक्षा लेकर नोट छापी जाती है.

 

 

Back to top button