महाराष्ट्र

निवेशकों के साथ ७०० करोड की धोखाधडी

९ संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज

मुंबई/दि. ८ – प्रापर्टी निवेश के नाम पर ७ हजार निवेशकों के साथ ७०० करोड रुपए की धोखाधडी के मामले में आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने बेेंगलोर की कंपनी के ९ संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. बैंगलोर व मुंबई कार्यालय में खोज अभियान चलाया गया. इस मामले की तहकीकात के लिए पुलिस की विशेष टीम तैयार की गई है. ए्नसपैट प्रोजेक्टस् एन्ड डेवलपमेंट प्राईवेट लिमिटेड व कंपनी के ९ संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. इस मामले में लूक आऊट नोटीस जारी किया गया है. यह कंपनी पंजीकृत है. कंपनी के बैंगलोर, मुंबई, पुणे में कार्यालय है. मुंबई के कुर्ला स्थित कोहिनुर मॉल में कंपनी का कार्यालय है. खेती, बगैर खेती जमीन में निवेश करने का प्रलोभन दिया, ऐसा पुलिस ने बताया. निवेशकों के लिए ७० प्रतिशत रकम किश्तों में भरने, इसके बाद पंजीयन कर ३० प्रतिशत रकम भरने की योजना बताई थी. अगर कंपनी निवेशकों को पलॉट देने में असमर्थ रही तो बकाया रकम अतिरिक्त २ प्रतिशत ब्याज पर वापस करेगी, ऐसा आश्वासन दिया था. शुुरुआत में कंपनी ने आश्वासन पूरे किये. मगर बाद में रुपए देना बंद कर दिये. अब तक ४०० से अधिक निवेशकों ने दस्तावेज के साथ आर्थिक अपराध शाखा पुलिस में शिकायत दी. उनके बयान दर्ज किये गए है. निवेशकों में महाराष्ट्र के पुणे, मुंबई, कर्नाटक के बैंगलोर, गोवा व अन्य राज्य के लोगों का समावेश हैैं. कुछ निवेशक अनिवासी भारतीय भी होने की बात अधिकारियों ने बताई. इस बारे में पुलिस गहन तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button