अमरावतीमहाराष्ट्र

10 माह में 708 डेंगू और 336 चिकनगुनिया के मरीज मिले

जिला मलेरिया विभाग की जानकारी

अमरावती /दि.13– इस वर्ष भारी वर्षा और साफसफाई के अभाव के कारण संक्रामक बीमारी का प्रकोप काफी रहा है. डेंगू मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे बीमारी का जिले में काफी प्रकोप रहा है. लेकिन अब ठंड बढने के कारण इस बीमारी पर नियंत्रण हुआ है. जिला मलेरिया विभाग के मुताबिक शहर और ग्रामीण क्षेत्र में 1 जनवरी से 31 अक्तूबर तक 708 मरीज डेंगू के पॉजिटिव पाए गए है. वहीं चिकनगुनिया के 336 और मलेरिया के 37 मरीज मिले है.
जिले में संक्रामक बीमारियों के प्रकोप से बचने के लिए नागरिकों से आवश्यक उपाययोजना करने का आवाहन स्वास्थ विभाग द्वारा किया गया है. सर्दी, खासी, बुखार, सिरदर्द, शरीर में थरथराहट आने जैसे लक्षणों की अनदेखी न करते हुए तत्काल अस्पताल जाकर रक्त जांच करने की सूचना दी गई है. जिले में 1 जनवरी से 31 अक्तूबर तक ग्रामीण क्षेत्र में 2437 संदिग्ध मरीजों के रक्त नमूनों की जांच की गई. इसमें 368 डेंगू के मरीज मिले वहीं मनपा क्षेत्र में 1513 संदिग्ध मरीजो के रक्त नमूनों में 340 डेंगू पॉजिटिव पाए गए है. इस तरह जिले में कुल 708 डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिले है. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में चिकनगुनिया के 242 और मनपा क्षेत्र में 94 ऐसे कुल 336 मरीज चिकनगुनिया के मिले है. वहीं 37 मलेरिया के मरीज भी पाए गए है. दिसंबर माह में ठंड बढने और बदरीले मौसम के कारण वायरल बुखार के साथ सर्दी, खासी, सिरदर्द, जोडो में दर्द आदि के मरीजो में बढोतरी हुई है. इन बीमारियों की वजह से सरकारी और निजी अस्पतालो में मरीजो की भीड बढने लगी है. नागरिकों को ठंडी अथवा बासी पदार्थ न खाने की सूचना भी दी गई है. साथ ही पानी को उबालकर पिने भी कहा गया है.

Back to top button