बुलडाणा प्रतिनिधि/दि.१७ – लोणार सरोवर के विकास के लिए 72 करोड रूपये का विकास निधी देने की घोषणा राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने की है. इस आशय की जानकारी सांसद प्रतापराव जाधव ने दी है. यहां बता देें कि, मुंबई के सह्याद्री अतिथि गृह में मंगलवार को जिले के पर्यटन से संबंधित प्रश्नों पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. इस समय पर्यटन विकास मंत्री आदित्य ठाकरे, केंद्रीय ग्रामविकास समिती अध्यक्ष सांसद प्रताप जाधव, राज्यमंत्री अदिती तटकरे, पूर्व विधायक शशिकांत खेडेकर, शिवसेना जिला प्रमुख जालींदर बुधवंत, सिंदखेड राजा के नगराध्यक्ष सतीश तायडे, लोणार पर्यटन समिती के सदस्य गजानन खरात, प्रधान सचिव सहित विविध विभाग के अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने फरवरी के पहले सप्ताह में लोणार का समीक्षण लिया था. उसके बाद उन्होंने प्रस्तावित कार्यों के लिए 107 करोड का निधी घोषित किया. लोणार पर्यटन के काम के लिए अतिरिक्त निधी देने, कमलजा माता मंदिर तक सरोवर के तट पर जाने के लिए रोपवे की निर्मिती करने की मांग सांसद जाधव ने बार-बार की. इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वदेश दर्शन योजना में लोणार का समावेश करने के लिए राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजने की मांग पर्यटनमंत्री आदित्य ठाकरे के पास की. वहीं शेगांव का आनंद सागर पूर्ववत शुरू करने की मांग भी जाधव ने की.