महाराष्ट्र

किसानों को 75 फीसदी राशि नुकसान भरपाई के रुप में वितरित

कृषि मंत्री दादाजी भुसे की चेतावनी के बाद बीमा कंपनियों व्दारा नुकसान भरपाई देने की गति तेज

मुंबई/दि.20 – राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत बीमा कंपनियों ने किसानों को खरीफ फसलों में हुए नुकसान के लिए लगभग 75 फीसदी बीमे की राशि अदा कर दी है. राज्य के कृषि मंत्री दादाजी भुसे की ओर से दी गई चेतावनी के बाद बीमा कंपनियों व्दारा नुकसान भरपाई देने की गति को तेज कर दिया है.
राज्य के कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 6 बीमा कंपनियों ने इस वर्ष के खरीफ फसल सीजन में हुए नुकसान के लिए किसानों को 75 फीसदी नुकसान भरपाई वितरित कर दी है. खरीफ फसलों के लिए 34 जिलों में 84 लाख 1 हजार 276 किसानों ने फसल बीता कराया था. इसके लिए बीमा कंपनियों का 4510 करोड रुपए की बीमा किश्त तय की गई थी. जिसमें से किसानों, राज्य सरकार और केंद्र सरकार का हिस्सा मिलाकर बीमा कंपनियों को 2312 करोड रुपए की किश्त दी गई थी. बीमा कंपनियों को अब खरीफ फसलों के हुए नुकसान के लिए किसानों को 2756 करोड रुपए की भरपाई राशि देनी है. जिसमें से अभी तक बीमा कंपनियों ने किसानों को 2060 करोड रुपए की नुकसान भरपाई दे दी है. कृषि विभाग के अनुसार रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने नागपुर, परभणी, वर्धा, जालना, गोंदिया, वाशिम, बुलढाणा, सांगली और नंदूरबार में किसानों को 523 करोड रुपए की निश्चित नुकसान भरपाई में से 444 करोड रुपए राशि किसानों को अदा कर दिया है. आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस से चंद्रपुर, नाशिक, अहमदनगर सोलापुर, जलगांव और सातारा जिले के किसानों ने बीमा कराया था. आईसीआईसीआई कंपनी ने बीमा की 184 करोड में से 163 करोड रुपए की राशि उपलब्ध करा दी है. ईफको टोकिया जनरल इंश्योरेंस कपंनी ने अमरावती, यवतमाल, गडचिरोली, नांदेड, ठाणे, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में नुकसान भरपाई की. 559 करोड में से 403 करोड रुपए उपलब्ध कराया है. एचडीएफसी कंपनी ने अकोला, धुलिया, पुणे, हिंगोली, औरंगाबाद, भंडारा, पालघर, रायगढ ने 248 करोड में से 240 करोड रुपए किसानों को वितरित कर दिया है. भारतीय कृषि बीमा कंपनी ने लातूर और बीड में 826 करोड में से 410 करोड रुपए नुकसान भरपाई अदा कर दी है. जबकि बाजार आलियांज ने उस्मानाबाद में 413 करोड में से 399 करोड रुपए का भुगतान कर दिया है.

Related Articles

Back to top button