महाराष्ट्र

शिक्षक का बदली प्रस्ताव रद्द करने ली 75 हजार की रिश्वत

एरंडोल का मुख्याध्यापक, लिपिक गिरफ्तार

ऐरंडोल/दि.15- शिक्षक की बदली का प्रस्ताव रद्द करने के लिए संस्था का पत्र शिक्षाधिकारी को देेने हेतु एक महीने की पगार की मांग कर 75 हजार का धनादेश स्वीकारते हुए मुख्याध्यापक व लिपिक को रंगेहाथ पकड़ा. यह कार्रवाई महात्मा फुले हाइस्कूल में हुई.
संस्था अध्यक्ष विजय महाजन, मुख्याध्यापक विनोद शंकर जाधव व लिपिक नरेंद्र उत्तम वाघ यह तीनों आरोपियों के नाम है. शिकायतकर्ता शिक्षक की एरंडोल से धरणगांव में बदली की गई थी. इस बदली का प्रस्ताव शिक्षणाधिकारी के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था. इस बदली को स्थगिती प्राप्त करने के लिए व भेजे गए बदली प्रस्ताव रद्द करने के लिए संस्था का पत्र शिक्षणाधिकारी को देने हेतु मुख्याध्यापक विनोद जाधव व लिपिक नरेंद्र वाघ ने स्वयं सहित संस्था के अध्यक्ष विजय महाजन के लिए 75 हजार रुपए मांगे.

Back to top button