अमरावतीमहाराष्ट्र

75 वर्षीय इंदुबाई शिरभाते का हरिना के माध्यम से नेत्रदान

अमरावती/दि.3-खरया, मोतीनगर निवासी इंदुबाई शिरभाते का सोमवार, 1 मई को सुबह 8.30 बजे गंभीर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 75 वर्ष की थी. इंदुबाई की मृत्यु के बाद, हरिना फाउंडेशन अमरावती के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट ने मृतक इंदुबाई के बच्चों नीलेश और शैलेश शिरभाते के घर जाकर उनसे अपनी मां की आंखें दान करने का अनुरोध किया, जिसके बाद उनके दोनों बच्चों ने दुख की घडी में मां की आंखे दान करने का निर्णय लिया. हरिना फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट ने तुरंत नेत्रदान टीम से संपर्क किया और जिला सामान्य अस्पताल के नेत्रदान सलाहकार नीलेश डेंगले, डॉ. अमित शिंदे और डॉ. सुनील यावले के साथ नेत्रदान प्रक्रिया को पूरा किया. इस समय बाबासाहेब शिरभाते, राजुभाऊ शिरभाते, शैलेश शिरभाते, नीलेश शिरभाते, नंदकिशोर शिरभाते, मिलिंद शिरभाते, संजय शिरभाते, अद्वैत शिरभाते, स्वयं शिरभाते, अंशुल शिरभाते, पर्णवी शिरभाते, डॉ. विजय अजमेरे, डॉ. बाबासाहेब अजमेरे, गजाननराव गुल्हाने, किशोर गुल्हाने, आशीष आगरकर, खुशी गुल्हाने आदि सहित मृतक के परिजन तथा अमरावती हरिना फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट, शरद कासट, मनीष सावला उपस्थित थे.

Back to top button