अब तक अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को मिले चुके 755 करोड
प्रश्नकाल के दौरान सीएम शिंदे ने विधानसभा में दी जानकारी
मुंबई/दि.1 – अतिवृष्टि के चलते हुई नुकसान भरपाई के तौर पर किसानों को 755 करोड रूपए मुआवजे के तौर पर दिए जा चुके है. जबकि 3 हजार 300 करोड की अतिरिक्त मांग आई है जिसकी वैधता की जांच की जा रही है. वैध मांगों पर 31 मार्च से पहले नुकसान भरपाई कर दी जायेगी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी.
कांग्रेस की यशोमति ठाकुर, नाना पटोले आदि सदस्यों ने अमरावती जिले में 5 और 6 जुलाई 2022 को हुई अतिवृष्टि के दौरान प्रभावित 18 गांवों में हुए नुकसान और मुआवजे से जुडा सवाल उठाया था. जवाब में मंत्री डॉ. तानाजी सावंत ने बताया कि ब्राह्मणवाडा भगत, शिराला और यावाली गांवों में जलयुक्त शिवार योजना के तहत नालों के चौडाईकरण और मरम्मत का काम चल रहा है. 50 फीसदी काम हो चुका है. अप्रैल 2023 तक काम पूरा हो जायेगा. बाकी गांवों में भी बाढ के समय नदी का पानी जाने से रोकने के उपाय करने के निर्देश दिए गए है. मंत्री सावंत ने कहा कि पिछली सरकार ने मराठवाडा और विदर्भ का जलस्तर बढाने के लिए अहम जलयुक्त शिवार योजना रोक दी. अब सरकार ने इसे फिर शुरू किया. बचे हुए काम पूरे किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिले के लिए 93 फीसदी यानी 6 करोड 68 लाख 181 रूपए निधि आवंटित की जा चुकी है.