अमरावतीमहाराष्ट्र

आदर्श स्कूल के 76 छात्रों की शानदार सफलता

इंटरनॅशनल मॅथमॅटिक्स ऑलंपियाड 2024-25

दर्यापुर/दि.16-इंटरनॅशनल मॅथमॅटिक्स ऑलंपियाड 2024-25 में स्थानीय आदर्श प्राथमिक शाला दर्यापुर के 76 विद्यार्थी मेडल के लिए सिलेक्ट हुए है. इसमें गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन में 36 और गोल्ड मेडल ऑफ एक्सलन्स में 40 ऐसे कुल 76 छात्रों को मेडल, सर्टिफिकेट और 36 पात्र छात्रों को सर्टिफिकेट अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती के आजीवन सदस्य तथा आदर्श स्कूल के शाला समिति सदस्य ज्ञानदेवराव घाटे, मुख्याध्यापिका पांडव, ज्येष्ठ शिक्षिका महल्ले, पुसदकर, घटाले, गायगोले सहित सभी शिक्षक गण व विद्यार्थी उपस्थित थे. मुख्याध्यापिका पांडव ने स्पर्धा परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित कर स्कूल का गौरव बढाने संबंधी मार्गदर्शन किया.

 

 

Back to top button