महाराष्ट्र

डी डी शाला मुलुंड में मनाया देश का 76 वां गणतंत्र दिवस

विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

मुंबई /दि.27– शहर में उपनगर मुलुंड शाला परिसर में देश का 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शाला के प्रधान अध्यापक जुवारी असरार अहमद व अन्य मुख्याध्यापक प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा राष्ट्रध्वज फहराकर की गई. उसके बाद राष्ट्रगीत हुआ. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत, नाटक व नृत्य की प्रस्तुति दी. वहीं सालभर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक ओमप्रकाश यादव को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. मुख्याध्यापक जुवारी असरार अहमद ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस को लेकर मार्गदर्शन किया.

Back to top button