अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले के 8 निर्वाचन क्षेत्रों में साढे 8 लाख मतदाताओं ने नहीं किया मतदान

25.46 लाख में से 8,55,511 मतदाता रहे मतदान केंद्र से दूर

अमरावती/दि.28– मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु जिला प्रशासन व निर्वाचन आयोग द्वारा विगत एक-डेढ माह से जिले में विविध उपक्रम चलाये जा रहे थे. लेकिन इसके बावजूद जिले में बुधवार 20 नवंबर को हुए मतदान में 25 लाख 46 हजार 458 मतदाताओं में से केवल 16 लाख 90 हजार 880 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया और जिले के 8 निर्वाचन क्षेत्रों में रहने वाले 8 लाख 55 हजार 511 मतदाताओं ने मतदान को लेकर कोई रुची नहीं दिखाई. जिसके चलते जिले में केवल 66.40 फीसद मतदान ही हो पाया.
बता दें कि, जिला प्रशासन सहित निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप अभियान अंतर्गत जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रभावी तौर पर जनजागृति की गई, ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाये. जिसके लिए जिला प्रशासन, जिला परिषद व मनपा सहित विविध सरकारी महकमों एवं सामाजिक संस्थाओं ने मतदाता जनजागृति के लिए एक-डेढ माह तक विविध उपक्रम चलाये गये. जिसके परिणाम स्वरुप लोकसभा की तरह विधानसभा के चुनाव में भी मतदान का प्रतिशत बढाने में सफलता मिली और जिले की कुल 25 लाख 46 हजार 458 मतदाताओं में से 66.40 फीसद यानि 16 लाख 90 हजार 880 मतदाताओं ने मतदान केंद्रों में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं दूसरी ओर जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में 8 लाख 55 हजार 511 मतदाता ऐसे भी रहे, जिन्होंने तमाम प्रयासों के बाद मतदान करने का ेलेकर कोई उत्साह नहीं दिखाया. मतदान नहीं करने वाले 4 लाख 2 हजार 678 पुरुष व 4 लाख 52 हजार 833 महिलाओं का समावेश रहा. ऐसे में मतदान से दूर रहने वाले मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के साथ जोडने हेतु स्वीप अभियान के तहत और भी अधिक प्रभावी तरीके से जनजागृति किये जाने की जरुरत जतायी जा रही है.

Back to top button