मुंबई/ दि.११ – कोरोना प्रतिबंधात्मक टीकाकरण के लिए राज्य में काफी सुखद खबर है. राज्य में अब तक 8 करोड 77 लाख 13 हजार 239 लोगों को डोज लगवाये गए हैं. 6.9 करोड लोगों ने पहला डोज लगवाया हैं. जबकि दोनों डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या 2.67 करोड पर पहुंच गई है. राज्य में शनिवार को दिनभर में साडे आठ लाख लोगों को कोविड का टीका लगाया गया हैं, यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव डॉ.प्रदीप व्यास ने दी.
टीकाकरण की गति बढाने के लिए मिशन कवच कुंडल शुरु किया गया है. 14 अक्तूबर तक यह अभियान चलाया जा रहा है. पुणे, नंदुरबार, जालना और औरंगाबाद जिले में टीकाकरण जागृति निर्माण करने के लिए मिशन कोरोना विजय अभियान की शुरुआत सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुरु की है.