महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

भीषण हादसे में 8 घायल, 3 गंभीर

तेज रफ्तार ऑटो ने मारी बस को टक्कर

हिंगोली/दि.5 – यहां से पास ही अखाडा बालापुर से कलमनुरी मार्ग पर मालेगांव परिसर में एक तेज रफ्तार ऑटो ने रापनि बस को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे के चलते ऑटो मेें सवार 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिसमें से 3 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जाती है. यह हादसा आज सुबह 11.30 बजे के आसपास घटित हुआ. हादसे के बाद सभी घायलों को कलमनुरी के उपजिला अस्पताल तथा हिंगोली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक हदगांव तहसील अंतर्गत उमरी जहांगिर में रहने वाले 8 लोग एक कार्यक्रम में शामिल होने हेतु एक ऑटो में सवार होकर कलमनुरी की ओर आ रहे थे. लेकिन इस ऑटो ने मालेगांव परिसर से गुजरते समय अपने सामने चल रही रापनि बस को टक्कर मार दी. जिसके बाद ऑटो चालक का वाहन से नियंत्रण छूट जाने की वजह से ऑटो उलट गया. जिससे ऑटो में सवार सभी 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिसमें से 3 लोगों की स्थिति गंभीर बताई गई है.

Back to top button