बुलढाणामहाराष्ट्र

मक्का में फ्युरी डालते समय 8 लोगों को विषबाधा, 1 की मौत

मोताला तहसील के धामणगांव बढे ग्राम की घटना

बुलढाणा/दि.19– खेत में मक्के की फसल पर हाथ से फ्युरी डालते समय 8 लोगों को विषबाधा हो गई. इसमें एक किसान की मृत्यू हो गई. मृतक किसान का नाम दामोदर नारायण जाधव (70) है. तीन महिलाओं सहित एक युवक गंभीर है. उन पर बुलढाणा जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
तीन लोगों पर धामणगांव बढे में प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई. इनमें मोहन देवानंद जाधव (12), कांता देवानंद जाधव (38), बेबीबाई शिवाजी जाधव (57), सुभाबाई लक्ष्मण जाधव (60) का समावेश है. फ्युरी डालते समय दोपहर 2 बजे के दौरान सभी 8 लोगों को चक्कर आना शुरु हो गया था. इस कारण सभी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दौड लगाई. दामोदर जाधव गंभीर रहने से उन्हें तत्काल बुलढाणा जिला अस्पताल उपचार के लिए रेफर किया गया. लेकिन वहां पहुंचने के पूर्व उनकी मृत्यु हो गई.

* फ्युरी में कार्बोफ्युरॉन जहरीला घटक
फ्युरी में कार्बोफ्युरॉन जहरीला घटक है. उसका इस्तेमाल करते समय नाक और चेहरे पर रुमाल बांधना आवश्यक है. फ्युरी डालते समय उसका गैस होता है, जो जहरीला रहता है. साथ ही हवा की विपरित दिशा से फसलों पर डालते समय सावधानी बरतने का आवाहन कृषि विभाग के जरिए नियमित किया जाता है. मक्का फसल की इल्लीयों को रोकने के लिए किसान इसका इस्तेमाल भारी मात्रा में करते है.

Related Articles

Back to top button