महाराष्ट्र

हापुस की 80 हजार पेटी वाशी के बाजार में पहुंची

दर्जेदार फल की पेटी के सर्वाधिक चार हजार रुपए भाव

रत्नागिरी/दि 8– नवी मुंबई की बाजार समिति में हापुस आम की बडी संख्या में पेटियां पहुंची है. सोमवार 7 अप्रैल को एक लाख पेटी हापुस आम की आवक हुी. जिसमें से 80 हजार पेटी हापुस आम की थी. अधिकांश बक्से रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग जिले के है. बाकी 20 हजार पेटियां विदेश से आए आम की है. बक्सो की संख्या बढ़ने से हापुस की कींमतें 3500 से 4 हजार रुपए तक कम हो गई है. रेट कम होने से किसान परेशान है.
सीजन की शुरूआत में पहले और दूसरे चरण में अपेक्षित छाप नहीं दिखी. इसलिए इश वर्ष फरवरी एवं मार्च माह में हापुस का उत्पादन कम रहा. नतीजा यह रहा कि बाजार में हापुस 6 हजार से 8 हजार रुपए प्रति पेटी पांच दर्जन हो गया. गुडीपाडवा को भी बाजारो में एंट्री कम रही. उस समय भी रेट 6 हजार रुपए प्रति पेटी तक रहा. पिछले एक पखवाडे से हो रही बेमौैसम बारिश के बाद गर्मी भी बढ़ गई है. परिमाम स्वरुप हापुस तेजी से तैयार होने लगा है. इसलिए बाजार में बक्सो की संख्या भी बढ़ गई है. सीजन शुरू होने के दो माह के भीतर हापुस के 80 हजार बक्सों की खेप कोकण के वाशी बाजार में प्रवेश कर चुकी है. रायगढ़ से बहुत कम बक्से है और अधिकांश बक्से रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के है. गुणवत्ता प्रतिफल की अधिक कीमत 4 हजार रुपए है. दागी आम की एक पेटी की कीमत एक हजार रुपए है. व्यवसायियों ने कहा कि इन वर्षो में अधिकांश आम राजापुर तहसील से बाजार में प्रवेश कर रहे है.
प्राकृतिक रुप से उगाए गए और गुणवत्तापूर्ण हापुस को उपभाक्ताओं से प्रति दर्जन एक हजार रुपए और पांच दर्जन प्रति पेटी 5 से 6 हजार रुपए सीधे मिल रहे है. फिलहाल बेंगलुरु, गोवा, हैदराबाद, नागपुर में हापुस बॉक्स भेज रहे है. ग्राहको से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, ऐसा उद्यान विशेषज्ञ जयवंत बिरजे ने बताया. हापुस की आमद बढ़ रही है और खाडी देशो, यूरोप, अमेरिका को बडा मात्रा में निर्यात हो रहा है.

* हापुस की दूसरे चरण की ावक शुरू
पुणे- कोकण के नए बहार के आम की आवक अब बढ़ती जा रही है और पुणे बाजार समिति में आमो को 500 से 600 रुपए प्रति दर्जन दाम मिल रहे है. गुडीपाडवा में आम की कीमतें अपेक्षाकृत अधिक थी. यह भाव 1200 से 1500 रुपए प्रति दर्जन थे. लेकिन अब दूसरे चरण के मोहर आम की आवक शुरू हो गई है.

Back to top button