रक्तदान शिविर में 83 यूनिट रक्त संकलित
गणतंत्र दिन पर जेसीआई अकोला यंगिस्तान का उपक्रम
अकोला/दि.27-शुभमंगल हॉल में चंद्रदेव फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, तनिष्क स्टोर, एयू स्मॉल बैंक फाइनेंस लिमिटेड अकोला एवं अकोला ब्लड बैंक के सहयोग से जेसीआई अकोला यंगिस्तान द्वारा आयोजित मेगा रक्तदान शिविर शुक्रवार 26 जनवरी को संपन्न हुआ.
एक दिवसीय शिविर में 6 महिलाओं सहित 83 नागरिकों ने रक्तदान किया. युवा महिलाओं को रक्तदान करने के लिए स्वेच्छा से देखना बहुत प्रेरणादायक था. जेसीआई अकोला यंगिस्तान ने सामाजिक उद्देश्य के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया और इस शिविर में 83 यूनिट रक्त संकलित किया गया. पूरे कार्यक्रम को जेसीआई अकोला यंगिस्तान के टीम प्रशिक्षण द्वारा अच्छी तरह से प्रबंधित किया गया था. प्रतीक बाहेती, रोहित मालपानी, पलक भसीन, अक्षय धाबलिया, प्रणय बाफना, डॉ.अमोल केलकर, डॉ.प्रशांत मालवीया, हिमांशु खंडेलवाल, धीरज चांडक, पीयूष लोहिया, डॉ.प्रणय लड्ढा, प्रतीक खेतान, सौरभ सारडा, प्रतीक राठी, सागर हेडा, तेजस चांडक, श्रीरंग मूंदडा, डॉ.निखिल पनपालिया, नैरित्य खोसला, डॉ.राजकिरण राठी ने शिविर की सफलता के लिए अथक प्रयास किया.