फसल बीमा के 849 करोड शेष
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत नुकसान भरपाई की राज्य के किसानों को प्रतीक्षा
मुंबई/दि.1– राज्य में बेमौसम बारिश के कारण किसानों के सामने भारी संकट आया रहते फसल बीमा कंपनी नॉट रिचेबल हुई अनेक स्थानों पर दिखाई दी है. इस कारण राज्य में फसल बीमा का प्रश्न फिर से चर्चा में आया रहते इस वर्ष प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत अब तक 849 करोड रुपए का वितरण शेष है. जो प्रगति पथ पर रहने की जानकारी मंत्रालय के सूत्रों से मिली है. इस बार फसल बीमा योजना के तहत 2066 करोड रुपए मंजूर किए गए है. इसमें से 1217 करोड का वितरण राज्य के विविध जिलों में किए जाने की बात प्रकाश में आई है.
राज्य में पिछले तीन दिनों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ है. इस कारण अनेकों ने फसल बीमा योजना के लिए कंपनियों की तरफ दौड लगाई रहते अनेक स्थानों पर इन कंपनियों से प्रतिसाद न मिलने की शिकायत किसानों व्दारा की गई है. ऐसे में इस बार के खरीफ सत्र के लिए फसल बीमा योजना बाबत एक विस्तृत रिपोर्ट बुधवार को हुई मंत्रीमंडल की बैठक में प्रस्तुत की गई. इस रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के कुल 24 जिलोें के लिए 9 बीमा कंपनियों के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का काम किया जा रहा है. इसके तहत इस बार के वित्तिय वर्ष के लिए कुल 206628.96 लाख रुपए यानी 2 हजार 66 करोड रुपए नुकसान भरपाई के रुप में मंजूर किए गए है. इसमें से अब तक 1217 करोड रुपए का वितरण पूर्ण किया गया है. 849 करोड रुपए का वितरण प्रलंबित है.
* पांच जिलों में शून्य रुपए का वितरण
इस रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के करीबन छह जिलों में मंजूर नुकसान भरपाई में से एक भी रुपए का वितरण हुआ न रहने की जानकारी सामने आई है. इसमें सांगली, नंदूरबार, बुलढाणा, वाशिम और नांदेड जिले का समावेश है. इसमें सांगली में 1381 लाख, नंदूरबार में 2731 लाख, बुलढाणा में 1839 लाख, वाशिम में 10558 लाख और नांदेड में 26448 लाख रुपए का वितरण प्रलंबित है.
* सर्वाधिक प्रलंबित रकम यूनाइटेड इंडिया की
यूनाइटेड इंडिया कंपनी से नांदेड जिले के लिए 26 हजार 448 लाख रुपए मंजूर किए गए है. इसमें से अब तक 1 रुपए का वितरण नहीं किया गया है. इस जिले में 26 हजार 448 लाख रुपए का वितरण प्रलंबित है. इसके अलावा भारतीय कृषि बीमा कंपनी की तरफ से करीबन 20 हजार 259 लाख रुपए का वितरण प्रलंबित है. यह वितरण सांगली, नंदूरबार, बीड, बुलढाणा और वाशिम जिले में होना शेष है. ओरिएंटल इंश्युरेंस कंपनी की तरफ से 17 हजार 532 लाख रुपए का वितरण प्रलंबित है. इसमें नाशिक, जलगांव, अहमदनगर, सोलापुर, सातारा और चंद्रपुर जिले का समावेश है. इन सभी कंपनियों में रिलायंस नामक एक मात्र कंपनी की तरफ प्रलंबित वितरण शेष न रहने की बात रिपोर्ट में सामने आई है.
* कंपनी निहाय हुए वितरण और प्रलंबित वितरण (लाख में)
बीमा कंपनी का नाम मंजूर रकम वितरण राशी प्रलंबित रकम
ओरिएंटल इंश्युरंस कं. 39274 21742 17532
भारतीय कृषि बीमा कं. 40655 20404 20251
एचडीएफसी एग्रो कं. 35650.81 31928.86 3722
यूनिवर्सल सोम्पो कं. 16061 11728.26 4784
आईसीआईसीआई लोंबार्ड 23189 18993 4196
चोलामंडलम 0 0 0
एसबीआई 24486.33 16500 7989
यूनाइटेड इंडिया 26448.47 0 26448
रिलायंस 832.67 863 0
कुल 206628.96 121708.01 84921