अमरावतीमहाराष्ट्र

रापनि यात्रियों से 85 प्रतिशत पेमेंट ऑनलाइन

यूपीआई की आठ डिपो में सुविधा

अमरावती/दि.27-एसटी बसों में अब यूपीआई की सुविधा उपलब्ध होने से यात्रियों को राहत मिल रही है. टिकट निकालने के लिए यूपीआई पेमेंट का उपयोग 85.43 प्रतिशत तक बढा है. इसलिए अब खुले पैसों को लेकर प्रवासी व वाहक के बीच विवाद कम हो गया है.
एसटी महामंडल ने वरिष्ठ नागरिक, महिलाओं को 50 प्रतिशत, तो 75 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को मुफ्त सफर की सहुलियत दी है. इसलिए रापनि बसों से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ गई है. एसटी महामंडल अब डिजिटल होता दिख रहा है. रापनि ने यात्रियों को टिकट के लिए ऑनलाइन (यूपीआय) पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करवाई है.

* क्यूआर कोड का फायदा
वर्तमान दौर में ऑनलाइन प्रणाली आई है. कोई भी वस्तू अथवा सामग्री खरीदना हो तो जेब में पैसे नहीं रहने पर भी खरीदी जा सकती है. इस प्रकार यदि जेब में नकद पैसे नहीं रहने पर यूपीआई से पेमेंट कर सफर करने की सुविधा रापनि ने देने से यात्रियों को राहत मिल रही है. क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध होने से यात्रियों को दिक्कत नहीं हो रही. तथा रापनि को भी फायदा हो रहा है.

* 85.43 प्रतिशत उपयोग
एसटी बसों में सफर करते समय कई बार चिल्लर पैसों की दिक्कत निर्माण होती है. इस पर उपाय के लिए एसटी ने यात्रियों की सुविधा के लिए यूपीआय पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करवाई है. आठ डिपो में 85.43 प्रतिशत यात्रियों ने यूपीआय का उपयोग किया है.

एसटी बस में टिकट के पैसे वसूल करते समय चिल्लर पैसों की दिक्कत निर्माण होती है. इसलिए यूपीआय पेमेंट की सुविधा शुरु करवाई है. जिसे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.
-योगेश ठाकरे, विभागीय परिवहन अधिकारी

Back to top button