अकोलामहाराष्ट्र

अकोला में 8 वीं कक्षा की छात्रा ने की खुदकुशी

शहर के संतोष नगर की घटना

अकोला /दि.26– शहर के निशु नर्सरी में 8 वीं कक्षा में पढने वाली छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार की शाम 7 बजे उजागर हुई. मृतक छात्रा के पास से सुसाईड नोट बरामद होने से खलबली मच गई है. पुलिस उस दिशा में जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने वाली छात्रा का नाम संतोष नगर निवासी अवंती भास्कर शेडके (14) है. वह निशु नर्सरी स्कूल में कक्षा 8 वीं में पढ रही थी. शुक्रवार को उसके माता-पिता किसी काम से बाहर गये थे. उन्होंने फोन पर बेटी से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन प्रतिसाद न मिलने से उन्हें संदेह हुआ. उनके घर में ही किराये से रहने वाले व्यक्ति को जानकारी देकर पूछताछ की, तब अवंती के आत्महत्या का मामला उजागर हुआ. खदान पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया. पुलिस को घटनास्थल से सुसाईड नोट बरामद हुआ है.

Back to top button