महाराष्ट्र

कोविड मुक्त क्षेत्रों में 8 वीं से 12 वीं की कक्षाएं शुरू होंगी

ठाकरे सरकार ने लिया फैसला

मुंबई/दि.5 – शालेय शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के कोविड मुक्त क्षेत्रों में 8 वीं से 12 वीं कक्षाओें को शुरू करने के बारे में महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है और इसे लेकर शासन निर्णय जारी किया गया है.
ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड मुक्त गांवों में ग्राम पंचायतों द्वारा अपने अख्तियार में आनेवाले गांवों की शालाओं में 8 वीं से 12 वीं की कक्षाओं को शुरू करने हेतु पालकों के साथ चर्चा करते हुए प्रस्ताव तैयार किया जाये और बच्चों को अलग-अलग चरणों के तहत कक्षों में बुलाया जाये. साथ ही सरकार की ओर से जारी कार्यपध्दति का पालन किया जाये. ऐसा शालेय शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है. इस आदेश में कहा गया है कि, सभी विद्यार्थियों के बैठनेवाले स्थान में 6-6 फीट की दूरी रखी जाये और हर कक्षा में अधिकतम 15 से 20 विद्यार्थियों को ही उपस्थित रहने की छूट दी जाये. इसके अलावा सभी विद्यार्थियोें के लिए मास्क व सैनिटाईजर का प्रयोग करना अनिवार्य किया जाये और यदि किसी भी विद्यार्थी में कोविड सहित अन्य किसी बीमारी के लक्षण दिखाई देते है, तो उसकी तुरंत स्वास्थ्य जांच करवायी जाये. इसके साथ ही समय-समय पर शालाओं और कक्षाओें के परिसर में सैनिटाईजेशन किया जाये और सभी शिक्षकों के रहने की व्यवस्था जहां तक संभव हो, गांव में ही की जाये, ताकि उन्हें बार-बार किसी अन्य स्थान से गांव में आना-जाना न करना पडे और किसी शिक्षक के जरिये कोविड वायरस संबंधित गांव तक अपनी पहुंच न बना सके. इस अलावा सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की भी रैपीड एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच करायी जाये.

Related Articles

Back to top button