पैसों की बारिश के लिए अघोरी पूजा करने वाले 9 लोग धरे गये
बुलढाणा जिले के मोताला तहसील की घटना

* बोराखेडी पुलिस ने साढे चार लाख रुपए का माल किया जब्त
बुलढाणा /दि.25– कम मेहनत करते हुए जल्द धनवान होने का विचार हर व्यक्ति रात-दिन करता रहता है. लेकिन इस मोह में किये जाने वाले अघोरी प्रयास मनुष्य को परेशानी में डाल देते है. ऐसा ही मामला बुलढाणा जिले में प्रकाश में आया है. 20 मार्च को पैसों की बारिश होने के लिए मोताला तहसील के जयपुर शिवार में रात 11 बजे के दौरान एक फॉर्म हाउस पर 15 वर्षीय नाबालिग युवती को लेकर अघोरी पुजा की जा रही थी. लेकिन बोराखेडी पुलिस ने इस प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और करीबन साढे चार लाख रुपए का माल जब्त किया है.
मोताला तहसील के जयपुर निवासी राजेंद्र राठी के खेत के फॉर्महाउस पर 20 मार्च की रात कुछ लोग तांंत्रिक के साथ अघोरी पूजा करने के लिए एकजुट होने की गोपनीय जानकारी बोराखेडी के थानेदार सारंग नवलकार को मिली थी. उन्होंने अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंचकर छापा मारा. मध्यप्रदेश के उज्जैन निवासी तांत्रिक गणेश समाधान गोरे यह पूजा का साहित्य जमा कर एक 15 वर्षीय नाबालिग युवती की पैसों की बारिश करने के लिए विधि करने वाला था. पुलिस ने जब वहां जायजा किया, तब जादूटोणा विधि की पूजा करने के लिए निंबू, नारियल, पीली खारिक, हल्दी, हरी दाल, रुद्राक्ष, धोती आदि साहित्य की पूजा जमा कर गुप्तधन के लिए अघोरी कृत्य करता तांत्रिक दिखाई दिया. इस प्रकरण में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें 7 पुरुषों और 2 महिलाओं का समावेश है. इन आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है. पकडे गये आरोपियों के नाम गणेश मोरे (32), राजेंद्र विठ्ठलदास (60), नितिन विठ्ठल गायकवाड (28), दीपक सुधाकर सुपे (48), अमर रमेश पिंजरकर (45), रत्नदीप पाटिल (45), सुधाकर मुधोलकर (50), नीलेश आखाडे (25) और कोमल रमेश गायकवाड (27) है.