बुलढाणामहाराष्ट्र

अवैध उत्खनन करनेवाले 9 टिप्पर पकडे

बुलडाणा/दि.1– देउलगांव राजा तहसील में अवैध रेत माफियों का प्रमाण बढ गया है. चिंचखेड परिसर में बुलडाणा के उपविभागीय अधिकारी राजेंद्र जाधव व अंढेरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 9 टिप्पर पकडे. तथा 13 लोगों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए का माल जब्त किया है. इस कार्रवाई से रेत माफियों में खलबली मची है. राजस्व पथक को मिली जानकारी के आधार पर बुलडाणा के उपविभागीय अधिकारी, चिखली के तहसीलदार व देउलगांव राजा के तहसीलदार के संयुक्त पथक ने यह कार्रवाई की.

Back to top button