महाराष्ट्र

शेयर बाजार में 9 साल की सबसे बड़ी गिरावट

सब अनुमान हुए फेल

मुंबई/दि.२४ – पिछले एक हफ्ते से शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट हावी है. इस गिरावट से निवेशकों में हाहाकार मचा हुआ है. दरअसल बढ़ते कोरोना संकट और खराब ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गुरुवार को बिकवाली का दबाव देखने को मिला.हर दिन निवेशकों का पैसा डूब रहा है. बाजार कहां जाकर थमेगा? इसका अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है. क्योंकि हर दिन सेंसेक्स-निफ्टी नीचे के सपोर्ट को तोड़ रहा है. यही वजह है कि गुरुवार को निफ्टी में 18 मई के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली.इंट्राडे के दौरान निफ्टी 18 जून के बाद पहली बार 10909 के नीचे पहुंच गया.
आज निफ्टी के सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जबकि सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. कारोबार को अंत में सेंसेक्स 1114.82 अंक यानी 2.96 फीसदी टूटकर 36,553.60 के स्तर पर बंद हुआ.आज की गिरावट ने कई सालों के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मंथली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स में 9 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 1114.82 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 325.85 अंक यानी 2.93 फीसदी टूटकर 10,806 के स्तर पर बंद हुआ.यही नहीं, कारोबार के दौरान निफ्टी 10,800 के नीचे फिसल गया. गौरतलब है कि बाजार में लगातार छठे दिन बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है. वहीं सोने-चांदी में भी दबाव जारी है. मंथली एक्सपायरी के दिन सभी तक फ्यूचर और ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट का आखिरी दिन होता है. रूष्टङ्ग पर फ्यूचर में सोने का भाव 50 हजार रुपये से नीचे पहुंच गया. फिलहाल रूष्टङ्ग पर 5 अक्टूबर के फ्यूचर में गोल्ड का भाव 49428 रुपये पर बना हुआ है. रूष्टङ्ग पर चांदी 57,000 रुपये के नीचे फिसल गई है. एक हफ्ते में चांदी में 17 फीसदी से अधिक गिरावट आई है.

Related Articles

Back to top button