महाराष्ट्र
92 एपीआईयों को मिलेगा प्रमोशन का गिफ्ट

मुंबई/दि.24 – राज्य पुलिस दल में कार्यरत 92 सहायक पुलिस निरीक्षकों को कुछ ही दिनों में प्रमोशन दिया जाएगा. जिसमें उन्हें प्रजासत्ताक दिन के उपलक्ष्य में गिफ्ट दिए जाने की संभावनाए व्यक्त की जा रही है. सेवा जेष्ठता के अनुसार प्रमोशन के पात्र संबंधितों को महसूल सवंर्ग का वितरण किया गया. जिसमें उनकी पसंद के क्रम मंगवाए गए. पुलिस मुख्यालय व्दारा पिछले साल दिसंबर महीने में 459 एपीआई कार्यरत होने की जानकारी प्राप्त हुई थी. जिसमें से 92 एपीआईयों को पदोन्नत करने का निर्णय लिया गया है ऐसी जानकारी अप्पर महासंचालक संजीव सिंघल व्दारा दी गई.