तिवसा तहसील के गुरुदेव नगर में दिनदहाड़े 92 हजार की चोरी
गलती से घर खुला रखना पडा महंगा
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-copy-109.jpg?x10455)
तिवसा /दि.12– तहसील के गुरुदेव नगर में दिनदहाड़े 92 हजार 500 रुपए की रकम चोरी हो जाने की घटना सोमवार को दोपहर 1 से 3 बजे के दौरान घटित हुई. जानकारी के अनुसार झंडा चौक, गुरुदेव नगर निवासी सतीश सूर्यभान खारोडे (53) कोचिंग क्लासेस लेते है.
जानकारी के मुताबिक खारोडे की पत्नी बाहरगांव गई थीं और सतीश खारोडे दोपहर 1 बजे ट्यूशन क्लास लेने गए. जाने से पहले वह घर को ताला लगाना भूल गए थे. इसी का फायदा उठाकर 1 से 3 बजे के दौरान किसी अज्ञात चोरों ने उनके घर में प्रवेश किया और अलमारी की चाबी से लॉकर खोलकर उसमें से 89 हजार 500 रुपए और उसके ही पास में लटके हुए पेंट से 3 हजार रुपए इस तरह कुल 92 हजार 500 रुपए की नकद चुरा ली. दोपहर 3 बजे घर लौट के बाद सतीश खारोडे को अलमारी खुली दिखी. तब चोरी हो जाने की बात का पता चला. तब तिवसा थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई.
* ताला लगाकर बाहर जाएं
घटनास्थल का मुआयना किया. चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच दल ने निरीक्षण किया. बाहर जाते समय घर को ताला लगाएं और पड़ोसी को बताकर जाएं. संभवतः घर में कीमती वस्तु, जेवरात और रकम न रखें.
– प्रदीप शिरस्कार,
थानेदार, तिवसा.
* बस में चढ़ते समय पर्स से मंगलसूत्र उडाया
अमरावती – जिले के भातकुली तहसील के चेचरवाड़ी निवासी महिला के पर्स से दर्यापुर बस स्टैंड पर बस में चढ़ते समय अज्ञात आरोपी ने 1 लाख 81 हजार 808 रुपए कीमत का 23 ग्राम का मंगलसूत्र चुरा लिया. यह घटना 7 फरवरी को दोपहर 1 बजे घटित हुई. चेचरवाडी ग्राम निवासी वंदना शिवदास देशमुख (44) ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि, यह उसके रिश्तेदारों के यहां विवाह रहने से दर्यापुर में आयी. दर्यापुर से वह करतखेडे जाने के लिए लासुर मार्ग से जानेवाली बस में चढ़ रही थी. बस में काफी भीड़ थी. गांव जाने के बाद पर्स से मंगलसूत्र चोरी हो जाने की बात का पता चलने पर महिला ने दो दिन बाद थाने में शिकायत दर्ज की.