महाराष्ट्रमुख्य समाचार

94.22 फीसद रहा कक्षा 12 वीं का रिजल्ट

राज्य में 97.21 फीसद के साथ कोंकण संभाग रहा सबसे आगे

* अमरावती संभाग ने 96.34 फीसद के साथ हासिल किया तीसरा स्थान
* 90.91 फीसद रिजल्ट के साथ मुुंबई सबसे पीछे
* समूचे राज्य में छात्राओं ने दिखाया अपना वर्चस्व
पुणे/दि.8- विगत फरवरी-मार्च 2022 में राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई कक्षा 12 वीं की परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिये गये. राज्य शिक्षा मंडल के अध्यक्ष शरद गोसावी तथा प्रभारी सचिव माणिक बांगर द्वारा घोषित किये गये इस परीक्षा परिणाम के मुताबिक इस वर्ष कक्षा 12 वीं की परीक्षा में राज्य के 94.22 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है. जिसमें 97.21 फीसद नतीजों के साथ कोंकण संभागीय शिक्षा बोर्ड सबसे अव्वल स्थान पर रहा है. वहीं मुंंबई संभागीय शिक्षा बोर्ड का नतीजा सबसे कम 90.91 फीसद रहा. इसके साथ ही समूचे राज्य में 95.35 फीसद छात्राएं और 93.29 फीसद छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. यानी उत्तीण होनेवाली छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में 2.06 फीसद अधिक रही.
राज्य शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय में कक्षा 12 वीं की परीक्षा के परिणाम बताने हेतु बुलाई गई पत्रवार्ता में कहा गया कि, वर्ष 2021 में कोविड की महामारी को देखते हुए अंतर्गत मूल्यमापन पध्दति के जरिये परीक्षा परिणाम घोषित किये गये थे. वहीं इससे पहले फरवरी 2020 में प्रत्यक्ष तौर पर ली गई कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 90.66 फीसद था, जबकि इस वर्ष का परीक्षा परिणाम 94.22 फीसद रहा. जो वर्ष 2020 की तुलना में इस वर्ष 3.56 फीसद से अधिक है.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, इस वर्ष राज्य के सभी 9 संभागीय शिक्षा बोर्ड से कुल 14 लाख 39 हजार 731 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनमें 7 लाख 86 हजार 455 छात्रों व 6 लाख 53 हजार 276 छात्राओं का समावेश था. इसमें से 93.29 फीसद यानी 7 लाख 33 हजार 699 छात्र एवं 95.35 फीसद यानी 6 लाख 22 हजार 905 छात्राएं, ऐसे कुल 13 लाख 56 हजार 604 यानी 94.22 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए.
* विज्ञान शाखा के नतीजे रहे शानदार
– कॉमर्स रहा तीसरे स्थान पर
इस वर्ष समूचे राज्य में विज्ञान शाखा से सर्वाधिक 98.30 फीसद छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए है. ऐसे में विज्ञान शाखा हमेशा की तरह इस बार भी सबसे आगे रही. वहीं 92.40 फीसद नतीजों के साथ एमसीवीसी यानी व्यवसाय कौशल्य पाठ्यक्रम शाखा रही. इसके अलावा विगत कई वर्षों से अच्छे-खासे नतीजे देनेवाली वाणिज्य शाखा इस बार 91.71 फीसद नतीजे के साथ तीसरे स्थान पर रही. साथ ही कला शाखा के नतीजे 90.51 तथा आयटीआय शाखा के नतीजे 66.41 फीसद रहे.

* गणित व विज्ञान सहित भाषाओं के नतीजे रहे शानदार
दो वर्ष के अंतराल पश्चात पहली बार ऑफलाईन तरीके से ली गई कक्षा 12 वीं की परीक्षा में लगभग सभी विषयों के नतीजे बेहद शानदार रहे. जिसके तहत गणित, विज्ञान व अकाउंटंसी जैसे तकनीकी विषयों के साथ-साथ सभी तरह की भाषाओं तथा इतिहास, भूगोल सहित सभी सामाजिक विज्ञानवाले विषयों के नतीजे भी बेहद शानदार रहे. इस वर्ष अंग्रेजी में 96.65, मराठी में 98.32, हिंदी में 99.10, उर्दू में 98.04, संस्कृत में 99.65, पर्शियन में 97.49, इतिहास में 97.28, भूगोल में 98.07, गणित व सांख्यिकी में 99.61, राजनीतिक शास्त्र में 97.81, बुककिपिंग व अकाउंटंसी में 97.88, अर्थशास्त्र में 96.99, भौतिकशास्त्र में 99.67, रसायनशास्त्र में 99.68, जीवशास्त्र में 99.65, शास्त्रीय संगीत व सुगम संगीत में 100 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. इसके अलावा कक्षा 12 वीं के पाठ्यक्रम का हिस्सा रहनेवाले विभिन्न विषयों में भी नतीजे बेहद शानदार रहे है.

* शिक्षा बोर्डनिहाय रिजल्ट
कोंकण –        97.21%
नागपुर –        96.52%
अमरावती –   96.34%
लातूर –          95.25%
कोल्हापुर –    95.07%
नासिक –       95.03%
औरंगाबाद –  94.97%
पुणे –            93.61%
मुंबई –          90.91%
कुल –           94.22%

* विषय व वर्षनिहाय नतीजे
शाखा           2020    2021     2022
विज्ञान         96.93   99.45    98.30
कला             82.63   99.83   90.51
वाणिज्य       91.27   99.91   91.71
एमसीवीसी   86.07   98.80   92.40

* प्रवेशित व उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या
कुल प्रवेशित    – 14,39,731
उत्तीर्ण              – 13,56,604
प्रतिशत           – 94.22

* राज्य में ‘फर्स्ट क्लास’ रहनेवालों का प्रमाण अधिक
इस वर्ष राज्य में कुल 13 लाख 56 हजार 604 परीक्षार्थियों ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. जिसमें से 2 लाख 30 हजार 769 छात्र-छात्राओं ने 75 फीसद से अधिक तथा 5 लाख 58 हजार 678 छात्र-छात्राओं ने 60 फीसद से अधिक अंक हासिल करते हुए प्राविण्यता सूची व फर्स्ट क्लास रैंक हासिल की. वहीं 4 लाख 93 हजार 442 परीक्षार्थियों ने द्वितीय तथा 73 हजार 715 विद्यार्थियों ने तृतीय श्रेणी हासिल की.

 

Related Articles

Back to top button