महाराष्ट्र

9 एकड में गांजे के 96 हजार पौधे

मुंबई के पथक ने धुलिया जाकर की कार्रवाई

* वन जमीन पर गांजे को किया गया आग के हवाले
धुलिया /दि.3– शिरपुर तहसील के आंबे रोहिणी परिसर में बुधवार को केंद्रीय राजस्व गुप्तचर विभाग (डीआरआय) के मुंबई स्थित पथक ने पुणे व नागपुर प्रादेशिक यूनिट के सहयोग से सांगवी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 9.49 एकड क्षेत्रफल में गैरकानूनी तरीके से लगाए गए गांजे के खेत को नष्ट किया. इस पूरी कार्रवाई से सांगवी पुलिस को अनभिज्ञ रखा गया. नष्ट किए गए गांजे का मूल्य करोडों रुपए बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह डीआरआय के पथक ने गांजे के खेतों पर बडी कार्रवाई करते हुए 7 स्थानों पर की जा रही गांजे की खेती को उद्धवस्त करने हेतु न्यायालयीन दंडाधिकारी की मौजूदगी में नापजोख की और भूमि अभिलेख सहित जीओ टैग किए गए छायाचित्रों को दर्ज किया गया. पश्चात एनडीपीएस कानून की धारा 48 अंतर्गत गांजे की पूरी फसल को जब्त करते हुए नष्ट कर दिया गया. इस कार्रवाई के तहत गांजे के 96 हजार 49 पौधों को नष्ट किया गया. साथ ही बोरों में भरे हुए 420 किलो गांजे को भी जब्त करते हुए नष्ट कर दिया गया.

* स्थानीय पुलिस रही अनभिज्ञ
शिरपुर तहसील पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बाहर से आए पथक ने बडी कार्रवाई की. जिसे लेकर स्थानीय पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी. वहीं कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद इसकी जानकारी सामने आते ही पूरे शहर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया.

Back to top button