महाराष्ट्र

99.63 रहा कक्षा 12 वीं का परीणाम, छात्राओं ने मारी बाजी

कोंकण संभाग रहा टॉपर, औरंगाबाद ‘ढांग नंबर’

  •  अमरावती रहा ‘लास्ट बट वन’

  •  कला संकाय के रिजल्ट में आया उछाल

पुणे/दि.3 – राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12 वीं का परिणाम मंगलवार 3 अगस्त की दोपहर 2 बजे एक पत्रकार परिषद लेते हुए घोषित कर दिया गया. बोर्ड के अध्यक्ष दिनकर पाटील द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक इस वर्ष राज्य में कक्षा 12 वीं का परिणाम 99.63 फीसद रहा है. जिसमें छात्राओं ने 99.81 फीसद परिणाम के साथ बाजी मारी है. वहीं उत्तीर्ण होनेवाले छात्रों का प्रतिशत 99.54 फीसद रहा.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम की तरह कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम में भी कोंकण संभाग सबसे अव्वल स्थान पर रहा. जिसका परिणाम 99.81 फीसद है. वहीं 99.34 फीसद परिणाम के साथ औरंगाबाद संभाग सबसे निचली पायदान पर है. साथ ही 99.37 फीसद परिणाम के साथ अमरावती संभाग राज्य के 9 संभागीय शिक्षा बोर्ड में आठवें स्थान पर रहा. इसके अलावा मुंबई बोर्ड का 99.79, पुणे बोर्ड का 99.75, कोल्हापुर बोर्ड का 99.67, लातूर बोर्ड का 99.65, नागपुर बोर्ड का 99.62 तथा नासिक बोर्ड का 99.61 फीसद परिणाम घोषित हुआ है.

  •  46 विद्यार्थी व 6542 कॉलेज रहे शतकवीर

राज्य में 6 हजार 542 कनिष्ठ महाविद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. वहीं 46 विद्यार्थियों ने भी 100 फीसद अंक प्राप्त किये है. इसके अलावा मात्र 12 विद्यार्थी ऐसे रहे, जिन्हें 35 फीसद अंक प्राप्त हुए है. इस वर्ष कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 13 लाख 19 हजार 754 विद्यार्थी प्रवेशित हुए थे. जिसमें से 13 लाख 14 हजार 965 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. जिनका परीक्षा परिणाम 99.63 प्रतिशत रहा. वहीं इस परीक्षा में 66 हजार 871 पुर्नपरिक्षार्थी भी प्रवेशित थे. जिनमें से 66 हजार 667 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और पुर्नपरिक्षार्थियों का परिणाम 94.31 फीसद रहा.

  • कला शाखा के परिणाम में उछाल

इस वर्ष विज्ञान संकाय का परिणाम 99.45, वाणिज्य संकाय का परिणाम 99.91 तथा कला संकाय का परिणाम 99.83 फीसद लगा है और गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2.92 फीसद अधिक रही. वहीं जहां गत वर्ष विज्ञान शाखा का परीक्षा परिणाम 96.93 फीसद था, जो इस वर्ष 2.52 फीसद से बढकर 99.45 फीसद हो गया है और वाणिज्य शाखा में गत वर्ष 91.27 फीसद परिणाम था, जिसमें इस वर्ष 8.64 फीसद की वृध्दि हुई और वाणिज्य संकाय का परिणाम 99.91 फीसद रहा. वहीं विगत वर्ष कला संकाय का परिणाम 82.63 फीसद था, जिसमें इस वर्ष 17.20 फीसद की वृध्दि हुई है और इस बार कक्षा 12 वीं की कला संकाय का नतीजा 99.45 फीसद रहा.

Related Articles

Back to top button