महाराष्ट्र

17 लाख छात्रों का इंतजार ख़त्म, 99.95% रहा रिजल्ट

 कोंकण ने शत-प्रतिशत नतीजे के साथ मारी बाजी

  •  अमरावती दूसरे स्थान पर, नागपुर रहा ‘ढांग नंबर’

  •  957 विद्यार्थी ‘शतकवीर’, छात्र-छात्राओं में मात्र 0.02 फीसद का फर्क

पुणे/दि.16 – राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जानेवाली कक्षा 10 वीं की शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा का परिणाम शुक्रवार की दोपहर 11 बजे घोषित कर दिया गया. इस बार राज्य में कक्षा 10 वीं का परिक्षा परिणाम रिकॉर्ड 99.95 फीसद रहा. जिसमें कोंकण विभाग ने शत-प्रतिशत नतीजों के साथ बाजी मारी है. वहीं नागपुर संभाग 99.84 फीसद नतीजों के साथ सबसे निचली पायदान पर रहा. साथ ही अमरावती संभाग 99.98 फीसद परीक्षा परिणाम के साथ दूसरे स्थान पर है.
राज्य शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष दिनकर पाटील द्वारा पुणे स्थित शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय में बुलाई गई पत्रवार्ता में कक्षा 10 वीं के नतीजे घोषित किये गये. जिसमें बताया गया कि, इस बार समूचे राज्य में करीब 957 विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत अंक हासिल हुए है. साथ ही 83 हजार 962 विद्यार्थियों को 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त हुए है. इस वर्ष कक्षा 10 वीं की परीक्षा में कुल 15 लाख 75 हजार 806 विद्यार्थी प्रवेशित हुए थे. जिसमें से अंतर्गत मूल्यमापन पध्दति के जरिये अंकदान दिये जाने पश्चात 15 लाख 74 हजार 994 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. इसके तहत कोंकण शिक्षा बोर्ड से प्रवेशित 31 हजार 168 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. इसके अलावा इस बार उत्तीर्ण होनेवाले परीक्षार्थियों में 99.96 छात्राओं तथा 99.94 छात्रों का समावेश रहा तथा 0.02 फीसद से इस बार भी छात्राएं आगे रही.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, इस बार राज्य की 12 हजार 384 शालाओं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है और 4 हजार 922 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोक कर रखा गया है. इसके अलावा तीन वर्ष पुराने बहि:शाल विद्यार्थियों का भी परिणाम फिलहाल प्राप्त नहीं हुआ है. जिसकी घोषणा जल्द ही की जायेगी.
बता दें कि, कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के खतरे को देखते हुए विगत शैक्षणिक सत्र में कक्षा 10 वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी और बिना परीक्षा लिये अंतर्गत मूल्यमापन पध्दति से विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित करने और सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण किये जाने का निर्णय लिया गया था. जिसके अनुसार सभी शालाओं से उनके विद्यार्थियों के अंक मंगाते हुए परीक्षा परिणाम तैयार किया गया और उसकी घोषणा की गई. जिसके तहत 15 लाख 74 हजार 994 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और राज्य के नियमित उत्तीर्ण विद्यार्थियों में से 6 लाख 48 हजार 683 विद्यार्थियों ने प्राविण्यतासहित प्रथम श्रेणी में यह परीक्षा उत्तीर्ण की. हालांकि इसके बावजूद सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को श्रेणी सुधार करने हेतु एक अवसर प्रदान किया जायेगा.

  •  ऑनलाईन देखे जा सकेंगे नतीजे

राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किये गये नतीजोें को कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों द्वारा घर बैठे बोर्ड की वेबसाईट पर ऑनलाईन देखा जा सकेगा. साथ ही नतीजों के बारे में मोबाईल एसएमएस के जरिये भी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी.

  •  इस सूत्र के आधार पर तैयार हुए नतीजे

कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम तैयार करने हेतु सरकार द्वारा संशोधित मूल्यमापन योजना का समीकरण तय किया गया. जिसके तहत कक्षा 10 वीं में सालभर हुए अंतर्गत लेखी मूल्यमापन हेतु 30 अंक, स्वाध्याय, मौखिक परीक्षा व प्रात्यक्षिक परीक्षा के आधार पर अंतर्गत मूल्यमापन हेतु 20 अंक तथा संबंधित विद्यार्थी के कक्षा 9 वीं के अंतिम परिणाम में विषयनिहाय मिले अंकों में से 50 फीसदी अंक को कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने हेतु आधार बनाया गया और इसी सूत्र के जरिये कक्षा 10 वीं की कक्षा में प्रवेशित सभी विद्यार्थियों के परिणाम घोषित किये गये. जिसके चलते इस बार समूचे राज्य का परीक्षा परिणाम 99.95 फीसद रहा और अधिकांश विद्यार्थी कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होकर अब कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु पात्र हो गये है.

  •  विभागीय मंडल निहाय परिणाम

कोंकण – 100
अमरावती – 99.98
पुणे – 99.96
औरंगाबाद – 99.96
मुंंबई – 99.96
नासिक – 99.96
लातूर – 99.96
कोल्हापुर – 99.92
नागपुर – 99.84

  •  कुल प्रवेशित – 16,58,624
  •  छात्र – 9,09,931
  •  छात्राएं – 7,48,693
  •  कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी – 15,74,994
  •  शतकवीर – 957
  •  90% से अधिक अंक – 83,762
  •  75 से 90 % अंक – 6,48,683
  •  शतकवीर शालाएं – 12,384
  •  शतकवीर शिक्षा बोर्ड – कोंकण संभाग

 

  • संभाग में 83 हजार मेरीट सूची में

कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा करने हेतु संभागीय शिक्षा बोर्ड द्वारा बुलाई गई पत्रवार्ता में बोर्ड अधिकारियों की ओर से बताया गया कि, इस वर्ष अमरावती संभाग में यवतमाल जिले में 99.99 फीसद, अकोला जिले में 99.99 फीसद, बुलडाणा जिले में 99.98 फीसद, वाशिम जिले में 99.98 फीसद तथा अमरावती जिले में 99.98 फीसद परीक्षा परिणाम रहा. इस वर्ष अमरावती संभाग में कुल 1 लाख 58 हजार 839 विद्यार्थी प्रवेशित हुए थे. जिसमें से 1 लाख 58 हजार 837 विद्यार्थियों के मूल्यांकन प्राप्त हुए है. जिसके आधार पर 83 हजार विद्यार्थी 75 फीसदी से अधिक अंक हासिल करते हुए प्राविण्यता सूची में उत्तीर्ण हुए है. वहीं 68 हजार 86 को 60 प्रतिशत से अधिक, 7 हजार 614 को 45 फीसदी से अधिक तथा 116 को 35 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुए है. इसके चलते कुल 1 लाख 58 हजार 816 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये है. जिसकी वजह से अमरावती संभाग का औसत परीक्षा परिणाम 99.98 फीसद रहा. अमरावती संभाग में इस बार कुल 84 हजार 944 छात्र व 73 हजार 895 छात्राएं प्रवेशित हुए थे. जिसमें से 84 हजार 928 छात्र एवं 73 हजार 188 छात्राएं उत्तीर्ण हुए है. इस पत्रवार्ता में संभागीय शिक्षा बोर्ड की ओर से निलीमा टाके व जयश्री राउत उपस्थित थे.

  • संभाग में जिलानिहाय परीक्षा परिणाम

यवतमाल – 99.99
अकोला – 99.99
बुलडाणा – 99.98
वाशिम – 99.98
अमरावती – 99.97

  •  शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट हुई क्रैश

राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के बाद इसे अपरान्ह 1 बजे ऑनलाईन जारी किया गया है. ऐसे में समूचे राज्य से कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों ने अपना परीक्षा परिणाम देखने हेतु 1 बजते ही लॉग इन करना शुरू किया. ऐसे में वेबसाईट पर लोड और फ्लो बढते ही वेबसाईट क्रैश कर गई. जिसकी वजह से परीक्षा परिणाम देखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पडा.

Related Articles

Back to top button