प्रतिनिधि/दि. २१
नागपुर-अखिल भारतीय अग्रवाल समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन २६ जुलाई को होने जा रहा है. अग्रवाल समाज की नागपुर ईकाई द्वारा यह आयोजन ऑनलाईन किया जा रहा है. जिसमें जूम, एॅप और यू ट्यूृब पर इसके सीधे प्रसारण की व्यवस्था आयोजको द्वारा की गई है. रविवार, २६ जुलाई को सुबह १०.३० बजे से परिचय समाप्ति तक यह सम्मेलन जारी रहेगा. गौरतलब है कि यह सम्मेलन मार्च माह में प्रत्यक्ष रूप से संपन्न होनेवाला था. किंतु देशभर में कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव के कारण स्थगित हो गया था, ऐसे में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आगामी २६ जुलाई को ऑनलाईन परिचय सम्मेलन का आयोजन आयोजको द्वारा किया गया है.
इस परिचय सम्मेलन को घर बैठे ही मोबाइल, लॅपटॉप के जरिए जूम एॅप और यू ट्यूब के जरिए सीधे प्रसारण देखा जा सकता है. आयोजको ने सभी समाज बंधुओं से शीघ्र अपने बच्चों का फोटो और बायोडॉटा भेजकर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवाने का अनुरोध किया है. इस युवक-युवती परिचय सम्मेलन में १८ वर्ष से अधिक आयु की युवतियां और २१ वर्ष से अधिक आयु के युवक इसमें हिस्सा ले सकेंगे. इच्छुक युवक-युवती अपना रंगीन बायोडॉटा बनाकर अपना जॉब, शहर, व्यवसाय और वार्षिक आय के साथ एक फोटो प्रेषित करेें.
बॉयोडॉटा भेजनेवाले इच्छुक युवक-युवतियों को जूम और एप पर परिचय देना होगा. २२ जुलाई से पूर्व बायोडॉटा प्रेषित करना होगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव संदीप अग्रवाल, कोष प्रमुख विजय सराफ, संयोजक कैलाश जोगानी, प्रीति संधी, सहयोगी अनूप गुप्ता (अध्यक्ष मुंबई),उमेश खेतान (उपाध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य ),श्रेयष जेजानी (नागपुर), राजेश केडिया (अकोला), अथक प्रयास कर रहे है. अधिक जानकारी के लिए विजय सराफ या प्रीति संधी से संपर्क किया जा सकता है, ऐसी जानकारी आयोजन समिति द्वारा दी गई.