अमरावतीमहाराष्ट्र

उबलता दूध शरीर पर गिरने से झुलसे बालक की मौत

बडनेरा थाना क्षेत्र के बोथरा नर्सरी की घटना

अमरावती /दि. 30– कुल्फी तैयार करने के लिए उबल रहा दूध शरीर पर गिरने से गंभीर रुप से झुलसे एक 8 वर्षीय बालक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. मृतक बालक का नाम संजय दादू मावस्कर है. 20 नवंबर को घटित इस घटना में अनेश दादू मावस्कर (10) नामक बालक भी घायल हो गया. यह घटना बडनेरा थाना क्षेत्र में आनेवाले अकोला रोड स्थित बोथरा नर्सरी में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा से अकोला मार्ग पर बोथरा नर्सरी में कुल्फी तैयार करने के लिए दूध गरम करने रखा था. वहां पर 8 और 10 साल के दो भाई खेल रहे थे. उस समय अचानक दूध की कडाई नीचे गिर गई और दोनों बालक उबलते दूध के कारण झुलस गए. यह घटना 20 नवंबर को घटित हुई थी. दादू मावस्कर पिछले अनेक साल से अपने परिवार के साथ बोथरा नर्सरी में रहता है. कुछ दिन पूर्व उसने उसी स्थान पर कुल्फी बनाने का काम शुरु किया था. 20 नवंबर को कुल्फी बनाने के लिए दूध गरम करने कडाई में रखा था, उसी समय संजय और अनेश वहां खेल रहे थे. तब अचानक उबलते दूध की कडाई नीचे गिर गई और इसमें संजय गंभीर रुप से और अनेश मामूली रुप से झुलस गया. दोनों को तत्काल पीडीएसी अस्पताल में भर्ती किया गया. अनेश पर उपचार कर उसे छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन गंभीर रुप से झुलसे संजय पर उपचार शुरु था. उपचार शुरु रहते 20 नवंबर को संजय की मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में बडनेरा पुलिस ने 28 नवंबर को आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button