मालवाहक वाहन ने दुपहिया को मारी टक्कर, दो की मौत
यवतमाल जिले के अकोला बाजार मार्ग के सावरगढ पीएससी के पास की घटना

अकोला बाजार/दि.27– मालवाहक वाहन और दुपहिया के बीच हुई भिडंत में महिला सहित दो लोगों की मृत्यु हो गई. यह घटना बुधवार की शाम अकोला बाजार मार्ग के सावरगढ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास घटित हुई. दुर्घटना में मृतकों के नाम लोणी घाटाणा निवासी विशाल दशरत घोटकर (22) और तलेगांव भारी निवासी सुमन महादेव चापोडे (55) है, जबकि हनुमान महादेव चापोडे (31) नामक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. उस पर यवतमाल के शासकीय अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के मुताबिक मृतक और जख्मी तीनों एमएच-29/एसी-1922 क्रमांक की मोटर साइकिल पर सवार होकर लोणी ग्राम पारिवारिक कार्यक्रम के लिए गये थे. गांव लौटते समय सामने से आ रहे मालवाहक वाहन ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में विशाल घोटकर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि सुमन चापोडे की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हुई. दुर्घटना के बाद मालवाहक वाहन चालक घटनास्थल से गाडी लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.