महाराष्ट्र

कुर्ला में गड्ढे में गिरने से बालक की मृत्यु

मुंबई /दि. 2– मुंबई शहर और उपनगर में विविध काम के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से नागरिक जख्मी होने की घटना लगातार घटित होती रहते कुर्ला में पानी से भरे गड्ढे में दोस्त के साथ खेलते समय 7 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई. मृतक बालक का नाम उज्वल रविसिंग है. नेहरु नगर थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई.
कुर्ला पूर्व की तरफ से नेहरु नगर परिसर के एसटी डिपो के निकट आरटीओ की तरफ से काम शुरु है. इस काम के दौरान खोदे गए गड्ढो में पानी भर गया है. शनिवार की शाम 6.45 बजे के दौरान उज्वल रविसिंग नामक बालक इस गड्ढे में गिर गया. वह गिरने के बाद उसके दोस्त की चीखपुकार सुनकर कुछ वाहन चालकों ने घटनास्थल दौड लगाई और बालक को बाहर निकालकर राजावाडी अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.

Back to top button