महाराष्ट्र

राज्य में कोरोना काल में पांच में से एक बाल विवाह

मुंबई/दि.9 – महाराष्ट्र में बाल विवाह का प्रमाण 1998 में 47.7 प्रतिशत से 2019 में 21.9 प्रतिशत से कम हुआ है. लेकिन कोरोना कालावधि में राज्य में पांच में से एक विवाह यह बालविवाह है. महिला व बाल कल्याण विभाग व्दारा मिली आंकड़ेवारी के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है.
लॉकडाउन के नियम व यात्रा पर बंधन होने के बावजूद भी गत वर्षभर में राज्य में 790 बाल विवाह महिला व बालकल्याण विभाग, चाइल्ड लाइन, पुलिस एवं सामाजिक संगठनाओं ने एक साथ आकर रुकवाये. जिसमें सोलापुर जिले में करीबन 88, औरंगाबाद में 62, उस्मानाबाद और नांदेड़ में 42 और बीड में 40 बाल विवाह रोके गए है. यवतमाल में 42 और बीड में 40 बाल विवाह रोके गए. दश में ेबाल विवाह बाबत पहले पांच राज्यों में महाराष्ट्र का समावेश है. लेकिन अब इसमें सकारात्मक कमी होने की बात सामने आयी है.

… ऐसा होगा अभियान

प्रचार,प्रसार साहित्य का लेन-देन, समाज माध्यमों व्दारा बाल विवाह रोकने युवती की कथा,पालकों के समुपदेशन, सामाजिक कार्यकर्ताओं को इस काम से जोड़ना.

Back to top button