मुंबई/दि.१३ – महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य को बदनाम करने का षड्यंत्र चल रहा है, उनकी सरकार कोविड-19 के हालात से निपटने के लिए प्रभावी तरीके से काम कर रही है. इसके साथ ही सीएम ठाकरे ने कंगना रनौत के मामले में कहा कि हमारी खामोशी को लोग कमजोरी समझने की भूल न करें.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग महाराष्ट्र को बदनाम करने की जो साजिश कर रहे हैं उन्हें हम सफल नहीं होने देंगे. इसके साथ ही सीएम ठाकरे ने कहा कि कंगना रनौत व पूर्व नेवी अफसर के साथ हुई मारपीट को एक साथ जोडऩे का प्रयास न करें. यह दोनों अलग-अलग मामला है. इन मामलों में विधिवत कार्रवाई हो रही है. मराठा आरक्षण पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि महामारी के दौरान मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर मार्च या प्रदर्शन न करें. इससे महामारी की समस्या और अधिक बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार मराठा आरक्षण को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है.
सीएम ठाकरे ने कहा कि मराठा आरक्षण देने की मेरी पूरी कोशिश है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा रखी है. लेकिन, हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपको पूरा न्याय मिले, आंदोलन न करें. गलतफहमी न फैलाएं. मराठा आरक्षण मामले में न्याय मिले, सरकार की पूरी कोशिश है.