![Knife-Attack-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/03/12-5-780x470.jpg?x10455)
* वडगांव जंगल थाने में युवक पर मामला दर्ज
यवतमाल /दि. 22– एकतरफा प्यार के चलते एक 19 वर्षीय युवती और उसकी नानी पर चाकू से हमला किया गया. यह सनसनीखेज घटना यवतमाल तहसील के एक गांव में घटित हुई. गंभीर रुप से घायल युवती पर यवतमाल के शासकीय अस्पताल में उपचार जारी है. यह घटना सोमवार 20 जनवरी को वडगांव जंगल थाना क्षेत्र में घटित हुई. आरोपी का नाम सूरज डोंगरे (23) है. घटनास्थल पर उपस्थित नागरिकों ने आरोपी की जमकर धुनाई भी की.
जानकारी के मुताबिक यवतमाल तहसील के वडगांव जंगल थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती यवतमाल शहर के एक महाविद्यालय में शिक्षा ले रही थी. सूरज उस युवती पर एकतरफा प्यार करता था. इस युवती को प्यार का इजहार करने के लिए सूरज जबरदस्ती कर रहा था. ऐसे में शिक्षा पूर्ण होते ही युवती घर पर ही रहकर पढाई करने लगी थी. कुछ दिन पूर्व सूरज ने इस युवती के घर पहुंचकर उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा. लेकिन युवती के परिजनों ने उसे समझाया. पश्चात वह सोमवार को वापस युवती के घर पहुंचा. चाकू की नोक पर उसने धमकी देते हुए शादी करने की मांग की. शादी न करने पर हत्या करने की धमकी भी दी.
* नानी दौडी सहायता को
सूरज चाकू दिखाकर युवती को धमका रहा था तब उसकी नानी दौडती हुई वहां पहुंची और एक हात से चाकू पकड लिया और दूसरे हाथ से सूरज के बाल पकडकर युवती को भाग जाने की सलाह दी. युवती वहां से भाग खडी हुई, लेकिन सूरज ने नानी के हाथ को झटका देकर युवती के पीछे दौडते हुए उसके पेट में चाकू घोंप दिया और नानी को भी चाकू मार दिया. इस घटना में दोनों घायल हो गए. जख्मी युवती पर शासकीय अस्पताल में उपचार जारी है. वडगांव जंगल थाने में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने हमलावर सूरज डोंगरे पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. घटनास्थल पर उपस्थित नागरिकों ने आरोपी सूरज को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया.