बोर्ड परीक्षा पर दो तीन दिन में फैसला लिया जायेगा: गायकवाड
कक्षा ९ वी व ११ वीं की परीक्षा के लिए आज बैठक
मुंंबई/ दि.६– राज्य की स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने सोमवार को कहा कि १०वीं और १२ वीं की परीक्षा को लेकर २-३ दिन में फैसला लिया जायेगा. मीडिया से बातचीत में गायकवाड ने कहा कि आज होनेवाली बैठक में ९वीं और ११ वीं की परीक्षा के संबंध में फैसला लिया जाएगा. उसके बाद दो से तीन दिनों के भीतर १० वीं और १२ वीं की परीक्षा के बारे में भी अंतिम फैसला लिया जाएगा. इसके पहले रविवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी इस बारे में चर्चा हुई थी. लॉकडाउन के चलते कुछ मंत्रियों ने परीक्षा को टालने की सलाह दी थी. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगले सप्ताह परिस्थिति की समीक्षा के बाद इस बारे में फैसला लिया जाएगा. गौरतलब है कि शिक्षक व छात्र संगठन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित किए जाने का विरोध कर रहे है.
-
ऑफलाईन ही हो बोर्ड परीक्षा: पाटिल
कोरोना के बढ़ते संकट के कारण साप्ताहिक लॉकडाउन लागू होने के बाद राज्य बोर्ड की कक्षा १० और १२ वीं की परीक्षाए ऑनलाईन लेने की मांग उठ रही है लेकिन प्रदेश के गृह राज्यमंत्री सतेज पाटिल आफलाइन परीक्षा के पक्ष में नजर आ रहे है. जबकि राज्य की स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि इस बारे में दो तीन दिनों के भीतर फैसला लिया जाएगा. कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत में पाटिल ने कहा कि हर जिले में कक्षा १० वी और १२ वी के विद्यार्थी ५० हजार से लेकर एक लाख तक है. इसलिए सभी स्कूलों और संस्थाओ को कब्जे में लेकर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए ऑफलाइन परीक्षा के आयोजन में कोई मुश्किल नहीं होगी. पाटिल ने कहा कि एमपीएससी की परीक्षा भी तय समय पर होनी चाहिए.