महाराष्ट्र

तेज रफ्तार से दौड रहा डंपर बाजार में घुसा, दो की मौत

हिंगोली में भीषण दुर्घटना

हिंगोली/ दि. 3– हिंगोली में आज भीषण दुर्घटना हुई. ईट भट्टी के लिए मिट्टी लेकर जानेवाले डंपर में भरे बाजार में घुसकर नागरिकों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई तथा 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस की अनदेखी के कारण यह भीषण हादसा होने का आरोप स्थानीय नागरिकों ने किया है. इस घटना के बाद परिसर में खलबली मच गई है.
हिंगोली के वसमत शहर के मदीना चौक परिसर में यह दुर्घटना हुई. कारखाना परिसर से मिट्टी लेकर जानेवाला डंपर ऑटो रिक्शा से भिडकर सीधा दुकान में घुस गया. इस भीषण दुर्घटना में 5 से 6 लोग कुचले जाने की जानकारी सामने आयी है. दो से तीन नागरिकों सहित बालक डंपर के नीचे दबने की जानकारी है. जबकि दो लोगों की मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. प्रशासन सहित स्थानीय नागरिकों ने सहायता कार्य शुरू किया है. घायलों को शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Back to top button