अकोला/दि.4– अंधिगति से दौड रहे चारपहिया वाहन चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए एक कार सहित तीन लोगों को उडा दिया. इस हादसे में तीनों व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गये. यह दुर्घटना शहर के खदान थाना क्षेत्र में आने वाले कौलखेड मार्ग पर घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक कौलखेड रोड पर वन टच वॉशिंग सेंटर के पास चारपहिया वाहन क्रमांक एमएच-30/बीएल-5024 के चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए कार सहित तीन नागरिकों को जोरदार टक्कर मारी. हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक अपनी गाडी लेकर फरार हो गया. इस हादसे में तीनों व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई. नागरिकों ने घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती किया. घटना की जानकारी मिलते ही खदान पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरु कर दी है.