महाराष्ट्रयवतमाल

पानी के लिए भटक रही बालिका की डोह में डूबने से मौत

यवतमाल जिले के आर्णी तहसील की घटना

यवतमाल /दि.16– अब दिनोंदिन सूरज आग उगलने लगा है. बढते तापमान के साथ पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पानी के लिए भटक रही पारधी बेडे की एक 12 वर्षीय बालिका की नदी में डूबने से मृत्यु हो गई. मृतक बालिका का नाम वेदिका सुरेश चव्हाण है. यह घटना यवतमाल जिले के आर्णी तहसील में आने वाले कठोडा ग्राम में घटित हुई. वेदिता की मृत्यु शासकीय यंत्रणा के लापरवाही के कारण होने के आरोप किये जा रहे है.
शासन एक तरह ‘हर घर जल’ योजना के माध्यम से घर-घर में पानी पहुंचाने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी तरह विकास के मुख्य प्रवाह से दूर रहे पारधी बेडे पर अभी भी मूलभूत सुविधा न पहुंचने की बात इस घटना से स्पष्ट हुई है. कठोडा गांव के निकट इस पारधी बेडे पर करीबन 200 नागरिक मूलभूत सुविधा के अभाव में पिछले अनेक साल से रहते है. यहां एक हैंडपंप है. वह भी ग्रीष्मकाल में सूख जाता है. पेयजल के लिए यहां की महिला और युवकों को हर दिन जान खतरे में डालकर कुछ दूरी पर स्थित अरुणावती नदी पर पानी लाने जाना पडता है. रविवार को सुबह देविका गांव की महिलाओं के साथ इसी नदी पर पानी भरने के प्रयास में पैर फिसलकर नदी के डोह में डूब गई. इस हादसे में उसकी मृत्यु हो गई.

Back to top button