अमरावतीमहाराष्ट्र

तपोवन में युवती के साथ छेडछाड

अमरावती /दि.28– तेरे पास सिगारेट है क्या, ऐसी पूछताछ कर एक युवती के साथ छेडछाड की गई और उसका चुंबन लेने का प्रयास किया गया. 26 अप्रैल को तपोवन परिसर में यह घटना घटित हुई. गाडगे नगर पुलिस ने योगीराज अपार्टमेंंट निवासी अभय बडगे (30) नामक युवक के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी अभय बडगे यह शिकायतकर्ता युवती का परिचित है. बताया जाता है कि, युवती घर पर थी, तब दो से तीन दफा किसी ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया. पश्चात शिकायतकर्ता के मोबाइल पर आरोपी का कॉल आया. पश्चात फिर से दरवाजा खटखटाया गया. युवती ने जब दरवाजा खोला, तब आरोपी अभय ने उससे सिगरेट मांगी. युवती के इंकार करने और दरवाजा बंद करने का प्रयास करते समय आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया. किसी तरह युवती धक्का देकर बाहर निकलने का प्रयास करने लगी, तब अभय ने उसका हाथ पकडा और कमरे में ले जाकर उसके साथ जबर्दस्ती करने का प्रयास किया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button