अमरावतीमहाराष्ट्र

8 मंजिला भव्य हृदयरोग उपचार इमारत व तीसरे कार्डीयाक लैब का शनिवार को उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों होगा लोकार्पण

* श्री संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल मार्डी में आयोजन
अमरावती /दि.18– श्री संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल मार्डी रोड अमरावती यह हृदयरोग मरीजों के उपचार के लिए काफी प्रभावी साबित हो रहा है. इस अस्पताल के माध्यम से सामान्य परिवार के मरीजों को सुविधाजनक उपचार मिल रहा है. मरीजों को उच्च सेवा देने के मकसद से नये 8 मंजिला हृदयरोग उपचार व तीसरी कार्डीयाक लैब का उद्घाटन शनिवार 22 मार्च को सुबह 11 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों होने जा रहा है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अनिल सावरकर करेंगे, जबकि विशेष अतिथि के रुप में वंदनीय संत सचिनदेव महाराज उपस्थित रहेंगे. इस हॉस्पिटल के नई इमारत में मरीजों को अत्यंत महत्वपूर्ण उपचार के लिए सुविधा निर्माण की जाने वाली है. इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आवाहन श्री संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल के संचालक के तरफ से किया गया है.

Back to top button