महाराष्ट्र
सातारा में सावित्रीबाई फुले का बनेगा भव्य स्मारक
142.60 करोड रुपए होंगे खर्च, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

मुंबई /दि.23 – महिला शिक्षा की मसाल जलाने में अग्रणी क्रांतिकारी सावित्रीबाई फुले की जन्मस्थली सातारा जिले के खंडाला तहसील के नायगांव में भव्य स्मारक और महिला प्रशिक्षण केंद्र बनाने को मंजूरी दे दी गई है. यह फैसला मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.
इस स्मारक के लिए 142 करोड 60 लाख रुपए तथा महिला प्रशिक्षण केंद्र के लिए 67 लाख 17 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने क्रांतिकारी सावित्रीबाई फुले की जयंती पर उनका स्मारक बनाने की घोषणा की थी. इसके मुताबिक मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई.