महाराष्ट्र

नागपुर में एमडी की बडी खेप, मनपा कर्मी दबोचा

5 फरार आरोपियों की सरगर्मी से खोज

नागपुर/दि.22– एनडीपीएस सेल ने एमडी तस्करी के बडे रैकेट का भंडाफोड करके मनपा कर्मी सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस रैकेट से 90 लाख रुपए की एमडी बरामद की गई है. हाल में एनडीपीएस सेल द्वारा एमडी के बरामदगी की यह सबसे बडी कार्रवाई है. गिरफ्तार मनपा कर्मी कपिल गंगाधर खोब्रागडे (40, राजेंद्र नगर झोपडपट्टी, आंबेडकर चौक नंदनवन), अक्षय बंडू वंजारी (25, बगडगंज) तथा राजेश अनंतराव गिरी (31, नंदनवन झोपडपट्टी) है. इनके साथी सोहेल मलिक अमीनुद्दीन (ताज नगर, टेका), गोलू बोरकर (नंदनवन), अक्षय बोबडे, अल्ला रक्खा (हिंगणा) तथा सोहेल (सारंगपुर, मध्य प्रदेश) फरार है.
कपिल मनपा के मलेरिया विभाग में सुपरवाइजर है. मनपा कर्मी होने के बावजूद वह काफी समय से एमडी की तस्करी कर रहा था. अन्य अपराधी उसके रैकेट से जुडे हुए थे. कपिल सारंगपुर से एमडी लाता था. बिक्री करने के लिए अक्षय और राजेश को देता था. अक्षय के खिलाफ एमडी तस्करी सहित 12 मामले दर्ज है. राकेश भी एमडी तस्करी करते दो बार पकडा गया है. फरार मकसूद के खिलाफ 5 और अन्य के विरुद्ध 9 गंभीर प्रकरण दर्ज है. अक्षय और राजेश नंदनवन के कुख्यात गोलू बोरकर एवं अन्य अपराधियों की मदद से नागपुर में एमडी की बिक्री कर रहे थे. एनडीपीएस सेल कुछ दिनों से कपिल खोब्रागडे को दबोचने की कोशिश कर रहा था. उसे मंगलवार को सफलता मिली.

Related Articles

Back to top button