महाराष्ट्र

राज्य की फसलों को लेकर जल्द बनाया जाएगा नक्शा

ई-फसल की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

मुंबई/दि.२२ – राज्य की फसलों को लेकर जल्द ही नक्शा बनाया जाएगा. ऐसी जानकारी ई-फसल की समीक्षा बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने दी. मुख्यमंत्री ठाकरे बताया कि ई-फसल की जांच मोबाइल एप से दिए जाने पर किसानों की परेशानियां कम होगी. साथ ही उन्हें अपने कृषि माल का उचित दाम भी मिलेगा और किसानों को अच्छे बाजार भी उपलब्ध होने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ठाकरे ने आगे कहा कि यह एप किसानों के लिए इझ ऑफ डूईंग बिजनेस के लिए आवश्यक है. आगामी काल में राज्य की फसलो का नक्शा तैयार करने का उद्देश्य सरकार का है ऐसा उन्होंने समीक्षा बैठक में कहा.
राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि ई-फसल मोबाइल एप में सिर्फ किसानों की ही जानकारी प्राप्त करने का लक्ष्य नहीं है, बल्कि किसानों ने कौन-कौन सी फसल की बुआई की जानी चाहिए और फसल किस प्रकार ली जानी चाहिए यह भी लक्ष्य है. किसानों को फसलों के उचित दाम मिले और उन्हें पर्याप्त बाजार उपलब्ध हो यह भी आवश्यक है. मोबाइल एप विकसित करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि इसमें नहीं आनी चाहिए इसके लिए प्रयास आवश्यक है. किसानों को इसकी संपूर्ण जानकारी दी जाएगी ऐसा भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा.

Related Articles

Back to top button