अकोलामहाराष्ट्र

7 साल के बालक पर नाबालिग ने किया अनैसर्गिक अत्याचार

बार्शिटाकली/दि.24– एक सात वर्षीय नाबालिग बालक को बुलाकर नाबालिग युवक ने अनैसर्गिक अत्याचार किया रहने का मामला पिंजर थाना क्षेत्र में रविवार को प्रकाश में आया. संबंधित कृत्य किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने पर पिंजर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. अब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया है.
परिसर के एक 17 साल 9 माह के नाबालिग युवक ने रविवार को पडोस में रहने वाले 7 वर्षीय बालक को आवाज देकर छत पर बुलाया और उसके साथ अनैसर्गिक कृत्य किया, ऐसा आरोप 7 वर्षीय पीडित बालक ने किया है. आरोपी अभी नाबालिग है, इस कारण आरोपी को पुलिस तत्काल गिरफ्तार कर बाल सुधारगृह भेजेंगी, ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी है.

 

Back to top button