महाराष्ट्र

राज्य में बनेगी नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति

पुराने वाहन होगे कबाड

मुंबई /दि. 1– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अगले तीन सालों में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति को घोषित करने के निर्देश दिए है. साथ ही वाहन कबाड (वाहन स्क्रैपिंग) नीति के तहत 15 साल पुराने वाहनों को कबाड में डाला जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि, सडक हादसों को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंलेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करें. इसके लिए गुगल से करार करें. सोमवार को मुख्यमंत्री ने राज्य अतिथि गृह सह्याद्री में परिवहन, बंदरगाह और महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास प्राधिकरण विभाग के अगले 100 दिनों की योजना का प्रारुप तैयार करने को लेकर समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री वे वडसा-गढचिरोली और सोलापुर-उस्मानाबाद रेलवे परियोजना के कामों की भी समीक्षा की. फडणवीस ने कहा कि, घाट इलाकों में हादसों को रोकने के लिए इंजीनियरिंग समाधान खोजें. राज्य में परिवहन सेवा को गति देने के लिए बाइक टैक्सी, मैक्सी कैब शुरु करने के निर्देश दिए. पुराने 13 हजार सरकारी वाहनों और एसटी महामंडल की 15 साल पुरानी बसों को कबाड में डाला जाए. बाकी बसों को एलएनजी और सीएनजी लगाया जाए. जिससे बसों की कार्यक्षमता बढ सके. बसों की सुरक्षा और एसओपी निश्चित तय की जाए.

 

Back to top button