बुलढाणामहाराष्ट्र

खडे ट्रक को दूसरे ट्रक ने ठोंका, एक घायल

लघुशंका के लिए रुकना पडा महंगा

* समृद्धि महामार्ग पर दुर्घटना
मलकापुर पांग्रा/दि.11 – लघुशंका के लिए मजदूर नीचे उतरने से समृद्धि महामार्ग पर खडे रहे ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया. रविवार 9 मार्च मध्यरात्रि यह दुर्घटना हुई.
टाटा ट्रक क्रमांक एमएच-20/जीझेड-2830 को पारोला ग्राम निवासी अमजद मेहमूद पठान (32) नामक चालक सिमेंट मिक्सर और 11 मजदूर लेकर जा रहा था. मध्यरात्रि को इस ट्रक के मजदूर लघुशंका के लिए ट्रक से नीचे उतरे. उसी समय अचानक पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच-15/एफवीओ-0937 ने खडे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में छत्रपति संभाजी नगर निवासी शोएब शाह गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही समृद्धि महामार्ग के 108 एम्बुलेंस की सहायता से डॉ. यासिन शहा और चालक प्रवीण राठोड ने जख्मी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. गंभीर अवस्था के कारण उसे संभाजी नगर रेफर किया गया है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पीएसआई उज्जैनकर और पेट्रोलिंग दल ने घटनास्थल पहुंचकर सहायता की.

Back to top button